फर्रुखाबादः(MNI NEWS) मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र में 5 जनवरी को एक युवक की, की गई हत्या के मामले में दो हत्यारोपियों को आज गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला बहादुर समीपवर्ती रेलवे अंडरपास के समीप में एक 22 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था। इसके बाद इस युवक खी शिनाख्त करवाई में विक्रम पुत्र सर्वेश कुमार निवासी ग्राम बलीपुर थाना कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद के रूप में पहचान की गई। इधर युवक के पिता ने गांव के ही रजनेश पुत्र राजेंद्र सिंह व उस के दोस्त प्रशांत ऊर्फ कल्लू व अंकित के खिलाफ थाने में हत्या करने की एक तहरीर दी। पुलिस के अनुसार मृतक विक्रम का भाई विकास हत्यारोपी रजनेश की बहिन संजू को भाग ले गया और उससे विवाह कर लिया।
इसी बात को लेकर मृतक युवक विक्रम आरोपी रजनेश को चिढ़ाता था। इसी रंजिश के चलते रजनेश ने अपने साथी दोस्त प्रशांत उर्फ कल्लू के साथ 5 जनवरी को एक कार में बैठाकर, मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगला बहादुर रेलवे अंडरपास के पास ले जाकर मफलर से गला घोटकर हत्या करके उसके शव को फेंक दिया था। सर्विलांस एवं कोतवाली पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में कमालगंज थाना क्षेत्र के नौसारा कुडरी खेडा मार्ग की और बनी एक पुलिया के पास से हत्यारोपी रजनेश तथा उसके साथी प्रशांत उर्फ कल्लू को आज गिरफ्तार कर लिया । अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों हत्यारोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त मफलर एवं एक कार बरामद कर इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
