फर्रुखाबादः(MNI NEWS) कादरी गेट थाना क्षेत्र के गंगापांचाल घाट पर आज गुरुवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने आए माता श्रद्धालु के गंगा स्नान करने के दौरान एक माता रानी श्रद्धालु युवक की डूब कर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरखा से माता रानी श्रद्धालु शिवम उम्र करीब 18 वर्ष आज गुरुवार 04ः00 गंगा पांचालघाट पर ग्रामीणों के साथ मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए आया।
पुलिस के अनुसार दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ग्रामीण मां श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान शुरू किया और सभी स्नान करके बाहर निकल आए। इस दौरान युवक शिवम डूब गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे युवक शिवम को खोजबीन कर, अचेतावस्था मे गंगा से बाहर निकाला, इसके बाद इस युवक को फर्रुखाबाद के डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाएगा। जहां सरकारी चिकित्सक ने युवक शिवम को मृत घोषित कर दिया है।