हापुड़: (प्रमोद शर्मा) बरेली में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर और उनके पति के बीच चल रहा पारिवारिक विवाद अब कानूनी मोड़ ले चुका है। नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला सब-इंस्पेक्टर पायल रानी ने अपने पति गुलशन समेत ससुराल पक्ष के छह सदस्यों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पायल रानी का आरोप है कि 2 दिसंबर 2022 को विवाह के बाद से ही ससुराल वाले उनसे 10 लाख रुपये और एक कार की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। उन्होंने बताया कि पति और सास-ससुर ने तेजाब फेंककर जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे वह अपनी सुरक्षा को लेकर भयभीत हो गईं।
पीड़िता के अनुसार, उनके मायके पक्ष ने शादी में सामर्थ्य अनुसार दान-दहेज दिया था, इसके बावजूद ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। पुलिस ने पायल रानी की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और धमकी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी ओर आरोपी पति गुलशन ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। गुलशन का कहना है कि वे दोनों वर्ष 2016 से एक-दूसरे को जानते थे और 2021 में कोर्ट मैरिज के बाद 2022 में सामाजिक रीति-रिवाज से शादी हुई थी।
उनका दावा है कि उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से पत्नी की पढ़ाई में सहयोग किया, जिससे वह सब-इंस्पेक्टर बनीं, लेकिन पद मिलने के बाद अब उन पर और उनके परिवार पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि महिला दारोगा की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और दोनों पक्षों के बयान लेकर निष्पक्ष जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी।
