राजेपुर/फर्रुखाबादः(संवाददाता) राजेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी 70 वर्षीय सत्यपाल सिंह शराब ठेके के पास एक खोखा रखकर पान-मसाला व नमकीन आदि परचून दुकान जैसी चलाता था, बीती देर रात दुकान बंद कर घर जाते समय वृद्ध मुंह के बल नाले में अचानक गिर गये और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।