राजेपुर/फर्रूखाबादः (संवाददाता) धूमधाम से राम, लक्ष्मण भरत, शत्रुघ्न की बारात रामलीला कमेटी द्वारा राजेपुर कस्बे में भव्य राम बारात निकाली गई। आकर्षक लाइटिंग में सजे रथों पर राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की भव्य झांकियां आकर्षक केंद्र बनी। बैंडबाजों की थाप और भजनों की धुन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। बारात को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। रामबारात क्षेत्र के ग्राम वक्शपुर से शुरू होते राजेपुर कस्बे के मुख्य मार्ग पर घूमी। रामबारात के लिए कमेटी की ओर से बैंडबाजों के ग्रुप को बुलाया गया था। इनकी स्वरलहरियों पर भक्त झूम उठे। भजनों और ढोल-नगाड़ों की थाप पर बारात निकाली गई। बारात में श्रीराम चंद्र की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा श्रीगणेश, राधा कृष्ण, शिव शंकर की झांकी सहित कुल एक दर्जन झांकियां रामबारात में निकाली गयी।


श्रीराम दरबार की आरती राजेपुर के भक्तो ने पूजा अर्चना की। बारात में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। रामबारात का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र फौजी, पूर्व प्रधान उमेश सिंह फौजी नितिन अग्निहोत्री गौरव कुमार मुकेश कुमार रोहित कुमार आदि रहे। राम बारात की सुरक्षा में राजेपुर थानाध्यक्ष सुदेश कुमार, दरोगा श्याम बाबू, दरोगा अमित कुमार, दरोगा आशुतोष कुमार सहित भारी पुलिस बल के साथ पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहे। आज शनिवार शाम 7 बजे राम बारात में ब्लॉक प्रमुख पल्लव सोमवंशी, जिला पंचायत भैया पंडित और पूर्व प्रधान उमेश सिंह, किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह आदि ने प्रभु राम की पूजा अर्चना की। वही कस्बा बाजार में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा भी की गई। दो दर्जन से ज्यादा हंसकार द्वारा झांकियां निकाली गई। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।