महाराजगंज: (MNI NEWS) एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2019 बैच के दरोगा मोहम्मद अशरफ खान को ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई फरेंदा थाना क्षेत्र से जुड़े एक मामले में सदर कोतवाली क्षेत्र में की गई। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तार दरोगा मोहम्मद अशरफ खान मूल रूप से गाजीपुर जिले का निवासी है और वर्तमान में महाराजगंज जनपद में तैनात था। एंटी करप्शन विभाग को शिकायत मिली थी कि आरोपी दरोगा एक मामले में राहत देने और कार्रवाई से बचाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा है।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए विभाग द्वारा गोपनीय जांच कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। जैसे ही आरोपी दरोगा ने ₹50,000 की रिश्वत स्वीकार की, मौके पर मौजूद टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान रिश्वत की पूरी रकम भी बरामद कर ली गई। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी शिव मनोहर यादव ने बताया कि आरोपी दरोगा को घूस लेते समय गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
