राजेपुर/फर्रूखाबाद: (संवाददाता) राजेपुर थाना क्षेत्र में तेहरवीं खाकर घर लौट रहे एक अज्ञात वाहन की टककर से बाइक की दर्दनाक मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार सवायजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदनापुर जिला हरदोई निवासी संजय श्रीवास्तव पुत्र मिर्खू श्रीवास्तव उम्र करीब 42 वर्ष जो अपनी बाइक से अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लीलापुर से तेरहवीं खाकर वापस अपने घर जा रहे थे।
तभी राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डबरी के पास सामने बाईपास रोड पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके से अज्ञात वाहन फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष सुदेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी राजेपुर भिजवाया। जहां सरकारी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये कार्यवाही की जा रही है। थानाध्यक्ष सुदेश कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया है तहरीर मिलने पर अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
